About MudraXP

Welcome to MudraXP, यह एक Financial Blog है जहां पैसे से संबंधित जानकारी साझा किया जाता है. आज के दौड़ भाग जिंदगी में लोग सिर्फ पैसा कमाने कि बात कर रहे हैं. जबकि आप कितना कमाते हैं इससे ज्यादा जरूरी है आप कितना बचत कर पाते हैं और उसे कैसे निवेश (Invest) करते हैं? हर एक व्यक्ति सुबह से शाम तक काम कर कुछ न कुछ जरूर कम लेता है. लेकिन, कई बार ऐसा देखा गया है ज्यादा कमाने वाले के पास बचत के नाम पर एक मोबाइल होता है तो वहीं कम कमाने वाला बचत और निवेश का सही तरीका अपना कर बहुत आगे निकल जाता है. इसी समस्या को दूर करने के लिए MudraXP की टीम लगातार आपको बचत और निवेश से संबंधित जानकारी देने का काम कर रहे हैं.

आज के युवाओं में Asset और Liabilities की समझ थोड़ा कम है खर्च कहां, कब, क्यूं और कैसे करें इसका फ़िक्र किये बगैर Asset की जगह Liabilities खरीदना शुरू कर देते हैं. जानकारी के अभाव में अक्सर गलती हो जाता है. कार, मोटर साइकिल, फोन यह Asset बिलकुल भी नहीं है लेकिन, दिखावे की दुनिया हम यहीं खर्च करते हैं और एक समय पर बहुत पछतावा होता है. ऐसा नहीं हो इसके लिए नीचे कुछ किताब का लिस्ट है जिसे जरूर पढ़िए.

  • Rich Dad Poor Dad
  • Business School
  • Cash Flow Quadrant
  • Think and Grow Rich
  • Why We Want You to Be Rich
  • I Will Teach You To Be Rich
  • How To Talk To Anyone
  • The One
  • The Power of Your Subconscious Mind
  • Why Didn’t They Teach Me This in School?
  • Your Money or Your Life
  • Profit First

वाकई में पैसा कैसे काम करता है बचत और निवेश क्यूं जरूरी है, कैसे करना चाहिए? इसके लिए MudraXP के साथ बने रहिये. जहां MudraXP की टीम हर एक व्यक्ति को मुद्रा बचत और निवेश के बारें में बताना सिखाना चाहती है. कुछ विशेष जानने के लिए ही MudraXP About Us Page तक आये हैं. ऐसे में मेरी एक सलाह लेते जाइये – कमाने के अलावे बचत और निवेश पर आज और अभी से ध्यान देना शुरू कीजिये. किसी सहायता के लिए हमारे फसबूक पेज पर लिखिए.

वित्त (Finance) के अंतर्गत हमारी साइट उन सभी बिन्दुओं को लिखती हैं, जिससे नए व्यक्ति को रुपये के बचत और निवेश से संबंधी पूरा ज्ञान मिल जाये. इस प्रकार हमारे लेख में निम्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं के बारें में बताया जाता है.

इस तरह की जानकारी इस ब्लॉग के माध्यम से दिया जाता है. MudraXP का एक Youtube Channel भी है, जिसके जरिये सारी जानकारी आप विडियो के माध्यम से सुन सकते हैं. अन्य किसी भी जानकारी या सुझाव के लिए हमारे फसबूक पेज से जुड़ सकते हैं.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...