Banking Terminology in Hindi बैंकिंग में इस्तेमाल होने वाला कुछ महत्वपूर्ण शब्द

Banking Terminology in Hindi नोटबंदी ने लगभग सभी को बैंकिंग सिखा दिया. ऐसे में जरूरी है. बैंकिंग से संबंधित सभी जानकारी आप तक होना चाहिए. आज के युवा डिजिटल बैंकिंग और प्लास्टिक मनी की तरफ बहुत तेज़ी से भाग रहे हैं. नए भारत में सब्जी के दुकान पर भी QR CODE स्कैन पर सब्जी खरीद सकते हैं. कई बार ऐसा भी होता है पैसा अकाउंट से डेबिट हो जाता है लेकिन सामने वाले के अकाउंट में क्रेडिट नहीं होता है मतलब पेमेंट फ़ैल हो जाता है. यहां दो शब्द का इस्तेमाल हुआ है क्रेडिट और डेबिट ऐसे ही बैंकिंग में कई शब्दों का इस्तेमाल होता है. जिसे समझना हमारे लिए बहुत जरूरी है. आज के इस लेख में हमने बैंकिंग में इस्तेमाल होने वाला कुछ महत्वपूर्ण शब्दों के बारें में बात किया है.

banking terminology

Banking Terminology in Hindi

बैंकिंग में इस्तेमाल होने वाला कुछ शब्द ऐसा है जिसे सभी लोगों को जानना चाहिए. अक्सर यह देखा गया है 4G Smartphone का इस्तेमाल लोगों को Digital Banking जरूर सीखा दिया लेकिन, उन्हें इसका सही इस्तेमाल पता नहीं है. ऐसे में ही लोगों के साथ ठगी हो जाता है. MudraXP के साथ बने रहिये Finance संबंधित सभी जानकारी यहां उपलब्ध है. फिलहाल Banking Terminology जान लीजिए.

BANK ACCOUNT (खाता)

किसी भी तरह के लेन देन के लिए बैंक अकाउंट का होना जरूरी है. सामान्य रूप से यह एक तरह का पुस्तिका है जिसमें सभी लेन देन का विवरण होता है. हर व्यक्ति का खाता संख्या (Account Number) अलग होता है. बैंक लोगों को इसी खाता संख्या से पहचानती है. यहां डेबिट क्रेडिट लोन जमा हर तरह का विवरण लिखा होता है.

BANK CREDIT (जमा)

अभी ऊपर हमनें दो बार क्रेडिट शब्द का इस्तेमाल किया है. कई बार आपके फोन में भी यह मेसेज आया होगा – Dear Customer Your account XXXXXXXXXX228394 is CREDITED with Rs.4571, 17-07-2021 22:14:17 thru UPI. Aval Bal Rs.65844.54 CR. Helpline 1801802222-PNB यहां क्रेडिट का मतलब है खाता में पैसा का जमा होना. Bank Credit या Bank deposit दोनों एक ही बात है. जब भी कोई धनराशी खाता में जमा किया जाता है तो वह क्रेडिट लिखा जाता है.

BANK DEBIT (निकासी)

Bank Debit जब भी कई धनराशि किसी बैंक अकाउंट से निकाला जाता है तो वह बैंक डेबिट में आता है. आपके फोन में यह मेसेज जरूर आया होगा. Dear Customer Your account XXXXXXXXXX228394 is DEBITED with Rs.571, 17-07-2021 22:14:17 thru UPI. Aval Bal Rs.71569.35 CR. बैंक पासबुक में क्रेडिट और डेबिट का विवरण देख सकते हैं.

भारतीय विनिमय साध्य विलेख अधिनियम, 1881 की धारा 6 में चेक की परिभाषा इस प्रकार दी गई है – “चैक एक ऐसा विनिमय-विपत्र है जो किसी निर्दिष्ट बैंक पर आहरित किया जाता है और जो माँग पर देय होने के अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार से देय घोषित नहीं होता है.”

यह एक ऐसा कार्ड है जो बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से अपने खाते से पैसा निकालने के लिए जारी किया जाता है. ऊपर हमनें प्लास्टिक मनी के बारें में बात किया था. यह प्लास्टिक मोनी ही है. अक्सर पेट्रोल पम्प में देखा जाता है लोग एक कार्ड देते हैं जिसे POS MACHINE में लगाकर भुगतान किया जाता है.

CREDIT CARD

क्रेडिट कार्ड, फाइनेंशियल संस्थानों द्वारा जारी किया गया प्लास्टिक या मेटल कार्ड होता है, जो आपको अपनी खरीद हेतु भुगतान करने के लिए प्री-अप्रूव्ड लिमिट से फंड उधार लेने की सुविधा देता है. कार्ड जारी करने वाली कंपनी द्वारा आपके क्रेडिट स्कोर और हिस्ट्री के आधार पर कार्ड की लिमिट प्रदान दी जाती है.

DEMAT ACCOUNT

डीमैट अकाउंट डिमटेरियलाइज्ड अकाउंट को दर्शाता है. यह बैंक खाता मुख्य रूप से स्टॉक या डिबेंचर में ट्रेडिंग के लिए भारत के नागरिकों द्वारा संचालित किया जाता है जो शेयर बाजार में सूचीबद्ध होते हैं.

EBANKING

यह एक प्रकार की बैंकिंग है, जहां इलेक्ट्रॉनिक रूप से वित्तीय लेन देन का संचालन कर सकते हैं, जैसे आरटीजीएस, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि.

ELECTRONIC FUND TRANSFER

अलग-अलग या एक ही बैंक में विभिन्न खातों के बीच मूविंग फंड के लिए स्वचालित टेलर मशीन (ATM), वायर ट्रांसफर और कंप्यूटर का उपयोग करते हैं.

ATM

ATM full form Automated teller machine होता है. हम सब नें ATM देखा है. यहां डेबिट कार्ड कि मदद से जमा, निकासी, मिनी स्टेटमेंट के अलावे भी कई काम कर सकते हैं.

BANK RATE

बैंक रेट का तात्पर्य ब्याज दर से है. बैंक से लोन लेने या बैंक में जमा धन पर मिलने वाला ब्याज क्या है.

रेपो रेट वह दर है जिस पर RBI 1 से 90 दिनों अल्पावधि के लिए बैंक को ऋण प्रदान करता है, RBI वाणिज्यिक बैंकों(commercial banks) से कुछ ब्याज लेता है जिसे Repo Rate कहा जाता है.

दिन भर के कामकाज के बाद बैंकों का एक बड़ा रकम बच जाता है. इस बचे हुए रकम को RBI में जमा कर दिया जाता है. भारतीय रिजर्व बैंक इस रकम पर बैंकों को कुछ ब्याज देता है, जिसे REVERSE REPO RATE कहते हैं.

CALL MONEY

  • एक दिन के लिए उधार लेने देने को कॉल मनी कहा जाता है.
  • जब 2 से 14 दिन के के लिए उधार लिया दिया जाता है तो उसे नोटिस मनी कहा जाता है.
  • 15 दिन से अधिक अवधि के लिए उधार लेने देने को टर्न मनी कहा जाता है.

GREEN BANKING

ग्रीन बैंकिंग पर्यावरण के अनुकूल चीजों (Environmental Friendly Practices) को बढ़ावा देने के लिए और Banking Activities को कार्बन क्षेत्र में कम से कम करने के लिए शुरू की गई एक मुहीम है. जैसे Green Channel से पैसा जमा निकासी यहां ATM Card की मदद से खाता से जमा निकासी किया जा सकता है. Green Banking से बैंकिंग बहुत आसान है.

Important Terms used in Banking

Banking Terminology in Hindi बैंकिंग में कई ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जाता है जिसकी जरूरत आम नागरिक को बहुत ज्यादा नहीं है. लेकिन, यदि किसी विशेष शब्द के बारें में जानना चाहते हैं तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में बताएं. हम उसे भी समझाने का पूरा प्रयास करेंगें. ग्रामीण क्षेत्रों में कई लोग ऐसे हैं जिनका बैंक खाता तो है लेकिन, बैंकिंग से बहुत ज्यादा वास्ता नहीं होता है ऐसे लोगों को जब भी बैंकिंग की जरूरत होती है तो परेशां हो जाते हैं. इन्हीं लोगों को ध्यान में रख कर यह पोस्ट लिखा गया है.

Banking Terminology Summary

बैंक में खाता खुलवाने से जमा, निकासी या अन्य किसी बैंकिंग काम के लिए जानकारी होना जरूरी है. जानकारी के अभाव में अक्सर लोगों से गलतियां हो जाती है और बैंक में बैठे दलाल इसी गलती का फायदा उठा लेते हैं. आपके अलावे भी कई ऐसे लोग हैं जिनके पास जानकारी का अभाव है इस पोस्ट को उनके साथ जरूर शेयर कीजिये. साथ ही इस पोस्ट को आपने सोसिअल मीडिया पर शेयर कर और लोगों कि भी मदद कीजिये.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *