Microfinance Kya Hai आज के दौर में भी दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में ऐसे बहुत से लोग रहते हैं जिनकी पहुँच बैंकिंग सुविधाओं तक आसानी से नहीं हो पायी है.
समाज के ऐसे वंचित और कमजोर वर्गों के लिए Microfinance institutions (MFIs) या माइक्रोफाइनेंस संस्थान “छोटे ऋण” उपलब्ध करवाकर वास्तव में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है.
माइक्रोफाइनेंस संस्थान प्राथमिक तौर पर गरीबी उन्मूलन को ही अपना उद्देश्य बनाकर काम करती हैं. विदित हो कि आज भी हमारा देश भारत एक विकासशील देश है और यहाँ कि अधिकांश जनसँख्या आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में ही निवास करती है.
ऐसे लोगों के पास अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरी करने के लिए न्यूनतम राशि उपलब्ध होती है. इनके पास जरुरी सुविधाएँ नहीं होती है, पर्याप्त शिक्षा नहीं होती है फलसवरूप ऐसे लोग पिछड़े हुए होते हैं.
ऐसे ग्रामीण भारत के लोगों को जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हें छोटे – छोटे कर्ज के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से Micro Finance की सुविधा प्रदान की गई है.
यदि हम पारम्परिक बैंकिंग प्रणाली से यदि Microfinance institutions की तुलना करें तो इसकी कार्यप्रणाली में थोड़ा भिन्नता देखने को मिलती है.
इसका विस्तार केवल ग्रामीण क्षेत्रों तक ही सिमित नहीं है अपितु यह संस्थान शहरी क्षेत्रों में छोटे व्यवसायियों, देश के अल्प विकसित क्षेत्रों के उद्यमियों के लिए भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
यह वैसे लोगों के लिए एक वरदान के रूप में काम करती है जिनकी पहुँच संस्थागत ऋण तक बहुत मुश्किल से हो पाती है. यदि आप भी “Microfinance Kya Hai” के बारे में विस्तारपूर्वक जानना चाहते हैं तो कृपया इस लेख के साथ अंत तक जरूर बने रहें.
Table of Contents
- 1 Microfinance Kya Hai माइक्रोफाइनेंस क्या है?
- 2 Microfinance कंपनियों की विशेषता
- 3 Micro Finance Institutions Work Process माइक्रोफाइनेंस संस्थान की कार्यप्रणाली
- 4 Why Micro Finance माइक्रोफाइनेंस ही क्यूं ?
- 5 Structure of Micro Finance माइक्रोफाइनेंस का स्वरूप
- 6 MFI Full Form एमएफआई का फुल फॉर्म
- 7 गरीबों की दुनिया में छोटे कर्ज के बड़े कारनामे
- 8 Starting of Micro Finance माइक्रोफाइनेंस कि शुरुआत
- 9 Why Micro Finance is doing Good
- 10 Micro Finance Interest Rate माइक्रोफाइनेंस ब्याज दर
- 11 Top 10 Points About Micro Finance
- 12 Advantages of Micro Finance माइक्रोफाइनेंस के फायदें
- 13 Disadvantages of Micro Finance माइक्रोफाइनेंस के फायदें
- 14 You May Also Read
- 15 Summary Micro Finance
Microfinance Kya Hai माइक्रोफाइनेंस क्या है?
MIcrofinance में दो शब्द है एक MIcro और दूसरा Finance मतलब Finance का छोटा रूप. यहां बहुत ही छोटे स्तर पर रूपये का लेन देन किया जाता है. जिससे छोटे स्तर स्तर के व्यापारी भी आगे बढ़ सकें.
माइक्रोफाइनेंस भी एक प्रकार का वित्तीय संस्थान होते हैं जो देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को वित्तीय सहायता के रूप में कर्ज प्रदान करने का काम करती है.
मुख्य रूप से ऐसी संस्थान बिना सुरक्षा के (without security) कर्ज देने का काम करते हैं ताकि इन्हें अपने जीवन स्तर तो ऊपर उठाने में मदद मिल सके.
यह सस्ती ब्याज दरों पर कम आय वाले उद्यमियों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिये कर्ज उपलब्ध कराते हैं. खासकर ग्रामीण महिलाओं को कर्ज उपलब्ध कराकर उन्हें स्वावलम्बी बनने में इनका ख़ास योगदान रहा है.
यही कारण है कि पिछले कुछ दशकों में इस क्षेत्र में काफी वृद्धि देखने को मिली है.
माइक्रोफाइनेंस कम्पनियाँ किसी व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह को कम अवधि के लिए ऋण प्रदान करती है. यदि कोई सोचता है कि ऐसी कम्पनियाँ लोगों के पैसे लेकर भाग सकती है तो ऐसा नहीं है क्योंकि कम्पनियाँ भारतीय रिज़र्व बैंक की देख रेख में काम करती है.
Bihar Scholarship Online आवेदन कैसे करें? बिहार स्कालरशिप स्कीम
Microfinance कंपनियों की विशेषता
- माइक्रोफाइनेंस कम्पनियाँ वह वित्तीय संस्थान हैं जो समाज के वंचित और कमजोर वर्गों को छोटे ऋण उपलब्ध कराते हैं.
- निम्न आय वर्ग के लोगों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिये कर्ज देने का काम करते हैं.
- इनके द्वारा दिया जानेवाला कर्ज आमतौर पर अल्पअवधि के लिए होता है.
- इसके द्वारा कर्ज व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह बिना किसी सुरक्षा के प्राप्त कर सकता है.
- यह सुविधा खासकर महिलाओं, बेरोज़गारों के लिए एक वरदान के रूप में उभरा है.
- ऐसी कंपनियों का पंजीकरण गैर सरकारी संगठन के रूप में कंपनी अधिनियम के सेक्सन 25 के अंतर्गत होता है.
- यदि आप ऐसी संस्था से ऋण प्राप्त करते हैं तो उसे चुकाने के बाद आप फिर से ऋण प्राप्त कर सकते हैं.
- देश में यह गरीबी कम करने के लिए प्रभावी उपकरण के तौर पर सफल रहा है.
Micro Finance Institutions Work Process माइक्रोफाइनेंस संस्थान की कार्यप्रणाली
वैसे तो देश में कई माइक्रोफाइनेंस संस्थान काम कर रही है. सभी काम करने का तरीका थोड़ा अलग है. लेकिन, एक बड़े सस्तर पर देखा जाये तो सभी का काम करने का तरीका एक जैसा ही है.
MIcro Finance के तहत बहुत ही छोटा रकम छोटे व्यापारियों को दिया जाता है जिससे वे भी आपने व्यापार को आगे बढ़ा सकें. छोटे व्यवसायियों के लिए यह वरदान है.
Micro Finance, इसके तहत दी जानेवाली लोन की राशि बहुत कम होता है. लेकिन एक कटु सत्य यह भी है की इसके जरिये ही छोटे व्यवसायी कामयाबी की राह खोज रही है.
बड़े बैंक का कर्ज ज्यादा डूबता है. अभी कई ऐसे लोग हैं जो बड़े बैंक से कर्ज लेकर देश से फरार हो चुके है. वहीं दूसरी ओर Micro Finance कम्पनियाँ प्रत्येक वर्ष कारोबार में वृद्धि कर रही है.
कुछ लोगों के मन में एक सवाल हो सकता है कहीं ये कंपनी मेरा पैसा लेकर भाग तो नहीं जायेगी. ऐसा बिलकुल भी नहीं हो सकता है. क्यूंकि MFI सिर्फ कर्ज दे सकती है लोगों का पैसा जमा नहीं कर सकती है.
Micro Finance कम्पनियों का काम करने का तरीका पारम्परिक बैंकिंग प्रणाली से अलग है. इस क्षेत्र से सम्बंधित वित्तीय संस्थानों का काम करने का तरीका बहुत ही पारदर्शी है. यहां संस्थान द्वारा एक अधिकारी को नियुक्त किया जाता है.
यह नियुक्त किया गया अधिकारी लोगों के समूह के संपर्क में रहता है और आवेदक की आवश्यकताओं को समझते हुए उसी आधार पर अंतिम राशि तय करता है.
बैंक की तरह यहां भी संस्थान द्वारा तय किया गया नियम और शर्त मानना होता है. यदि कोई इस नियम का पालन नहीं करता है तो उसे ऋण (Loan) नहीं दिया जाता है.
यह संस्थान उन लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद है जिनका पहुंच बैंक तक नहीं है. यह संस्थान बहुत ही कम ब्याज दर पर कारोबारियों को ऋण मुहैया करवाती है.
लोन की राशि लौटने के लिए एक नियम और शर्त बनाया गया है. जो भी व्यक्ति या समूह यह लोन कि राशि सही समय पर ब्याज सहित लौटने में सक्षम नहीं होता है उसे आगे किसी भी तरह का लोन नहीं देती है.
यहां से लोन लेकर कई लोग आपने भविष्य को सवारने का काम कर रहे हैं. यदि सही समय पर लोन की राशि संस्थान को लौटा दिया जाये तो संस्थान उसका लोन रकम बढ़ा देती है.
माइक्रोफाइनेंस संस्थानों का काम केवल ऋण देना नहीं होता है बल्कि लोन लेने वाले व्उयक्धाति या समूह का साथ तब तक नहीं छोरति है जब तक उनका कारोबार सही से पटरी पर न आ जाये.
MFI (Micro Finance Institutions) के सफलता का राज यही है. आज देश में कई Miscro Finance Companies अपना कार्य संचालन बहुत अच्छे से कर रही है.
माइक्रोफाइनेंस संस्थाओं का पंजीकरण गैर सरकारी संगठन (सहकारी या ट्रस्ट) के तौर पर होता है जो कंपनी अधिनियम के सेक्सन 25 के अधीन होता है.
इसके द्वारा दिया जाने वाला ऋण से दोनों का भला होता है. एक ओर जहां कारोबारी यहां से ऋण लेकर अपना कारोबार बढ़ाते हैं तो दूसरी ओर संस्थान ऋण देकर ब्याज के रूप में आय सृजन करती है.
इसके तहत व्यक्ति या समूह को बहुत ही कम समय के लिए ऋण दिया जाता है और ऋण कि वापसी के लिए व्वयक्ति या समूह को साप्ताहिक पैसा जमा करना होता है.
लगभग सभी बैंक ऋण कि वसूली के लिए मासिक किस्त तय करती है जबकि यहां साप्ताहिक किस्त तय किया जाता है. यही वहज है की Microfinance Companies द्वारा दिया गया ऋण का बहुत बड़ा हिस्सा ब्याज सहित वापिस आ जाता है.
Banking Terminology in Hindi बैंकिंग में इस्तेमाल होने वाला कुछ महत्वपूर्ण शब्द
Why Micro Finance माइक्रोफाइनेंस ही क्यूं ?
किसी भी देश, समाज की बेहतर वित्तीय स्थिति से ही उस देश के विकास की दिशा तय होती है. यही कारण है कि अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं बनाई जाती हैं.
सरकार के लाख प्रयास के बाद भी अधिकांश मामलों में देश की ग्रामीण जनता तक विकास योजनाएं ठीक ढंग से नहीं पहुंच पाती है. ऐसे में ग्रामीण लोगों की मदद के लिए माइक्रोफाइनेंस जैसा कॉन्सेप्ट सामने आया है.
इस सेक्टर की खास बात यह है कि मंदी के दौरान भी इस सेक्टर पर कुछ ज्यादा असर नहीं दिखाई दिया. यह कंपनी लोगों के व्यापार को बढ़ाने के प्रति समर्पित है.
छोटे व्यवसायी को बहुत ही कम कागजी जरूरतों के साथ बहुत कम समय में लोन यह लोन मिल जाता है. जिससे वे आपने व्यापार को आगे बढ़ा सकें.
नोबल पुरस्कार विजेता बांग्लादेश के मोहम्मद युनूस ने तो माइक्रोफाइनेंसिंग के मामले में एक मिसाल कायम की है. इसी क्रम में भारत के विक्रम अकूला (एसकेएस) का भी नाम लिया जा सकता है. इन लोगों ने माइक्रोफाइनेंस के माध्यम से न सिर्फ गरीब जनता की मदद की है बल्कि रोजगार के भरपूर मौके भी उपलब्ध कराए हैं.
ग्राहक सेवा केंन्द्र (CSP) कैसे खोलें, पूरी जानकारी हिन्दी में
Structure of Micro Finance माइक्रोफाइनेंस का स्वरूप
माइक्रोफाइनेंस के अंतर्गत विभिन्न जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण जनता को छोटी-छोटी वित्तीय सुविधाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाती है.
यह वित्तीय सुविधा मिलने की वजह से तीन तरह का फायदा हो रहा है. पहला लोन लेने वाले व्यक्ति अपना कारोबार सही से कर पता है, दूसरा इससे रोजगार का सृजन हो रहा है, और तीसरा लोन देने वाले संस्थान को ब्याज के रूप में आय हो रहा है.
इसके तहत दी जानेवाली मदद किसी व्यवसाय, जैसे कृषि, डेयरी, टेलरिंग, पॉटरी, पॉल्ट्री आदि के लिए या व्यक्तिगत जरूरतों के लिए दी जाती है. इसमें 1 हजार से 50 हजार तक की राशि ऋण के रूप में दी जाती है, जिसे साप्ताहिक या मासिक आधार पर वापस किया जाता है.
यह लोन किसी एक व्यक्ति या समूह को दिया जाता है. कोई शक नहीं कि जो गरीब या अनपढ़ हैं, उन्हें लोन संबंधी किसी प्रक्रिया की न तो ठीक से जानकारी होती है और न ही वह बैंकों से दी जानेवाली ऐसी सुविधाओं का फायदा उठाने में सक्षम होते हैं.
इसलिए माइक्रोफाइनेंस के तहत न सिर्फ उनको लोन उपलब्ध कराया जाता है बल्कि इस पूरी प्रक्रिया की ट्रेनिंग भी दी जाती है. महत्वपूर्ण बात यह है इसमें वसूली की दर 95 प्रतिशत से भी अधिक है, यानी यह सिस्टम अच्छे से काम कर रहा है.
History Of Insurance In The World In Hindi – बीमा का इतिहास
MFI Full Form एमएफआई का फुल फॉर्म
एमएफआई का फुल फॉर्म “Money Flow Index” होता है, जिसके तहत गरीब मजदूरों को कर्ज के रूप में सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. कर्ज देने का मुख्य उद्देश्य कारोबारियों का मदद करना है. जिससे रोजगार सृजन में मदद मिल सके.
किसी भी देश का आर्थिक स्थिति वहां के कारोबारियों पर निर्भर करता है. ये कारोबारी छोटे या बड़े कोई भी हो सकते हैं. हर एक कारोबारी का देश के आर्थिक व्यवस्था में योगदान है.
देश में जितना ज्यादा कारोबारी होंगें देश आर्थिक पहिया उतना तेजी से चलेगा. एक व्यवसाय कई के घर का चूल्हा जलने में मदद करता है. छोटे कारोबारी को जब तक लोन नहीं मिलेगा वो अपना काम बढ़ा नहीं सकते हैं.
जब ये कारोबारी लोन के साथ आपने कारोबार को आगे बढ़ाएंगें तो रोजगार का सृजन होगा साथ ही लोन देने वाली कंपनी ब्याज के रूप आय करेगी.
गरीबों की दुनिया में छोटे कर्ज के बड़े कारनामे
माइक्रोफाइनेंस कि मदद से गरीबों की दुनिया में छोटे कर्ज से कई बड़े कारनामे हो रहे हैं. एक छोटी सी कहानी आपको सुनना चाहता हूं.
मेरा एक मित्र है जिसने बहुत छोटे स्तर पर एक कारोबार शुरू किया और कारोबार को बढ़ाने के लिए कई लोगों से कर्ज मांगा, बैंक का भी चक्कर लगाया लेकिन, उसे कहीं सफलता हाथ नहीं लगा.
इसके बाद उसे माइक्रोफाइनेंस के बारें में पता चला. जब यहां उसने बात किया तो उसे 50000 रूपये का लोन मिला और वह मसाला मिल लगा लिया.
आज उसका मसाला मिल बहुत बड़ा हो गया है. इसे और बड़ा करने के लिए एक बार फिर से उसने माइक्रोफाइनेंस का दरवाजा खट खटाया. इस बार उसे 100000 (एक लाख) रुपये का लोन मिल गया.
अब वह पैक करने वाला मशीन भी लगा लिया है. ऐसे न जाने कितने लोग हैं जो माइक्रोफाइनेंस कंपनी से लोन लेकर अपना कारोबार कर रहे हैं. साथ ही उसके यहां अभी 7 लोगों को नौकरी भी मिला हुआ है.
माइक्रोफाइनेंस कंपनी से मिलने वाले सहायता का फायदा मेरे आँखों के सामने है. यदि आप भी माइक्रोफाइनेंस की मदद से अपना व्यापार बढ़ाना चाहते हैं तो आगे हमारे साथ बने रहिये अगले पोस्ट में हम जानेंगें माइक्रोफाइनेंस कंपनी से लोन कैसे ले सकते हैं.
ऐसी कई कहानी है जो आपको प्रेरित करती है. माइक्रोफाइनेंस से मिलने वाला लोन ज्यादातर महिलाओं के समूह को दिया है.
किसी महिला ने परचून की दुकान चलाने के लिए 30,000 रु. का कर्ज लिया है, तो किसी ने पति के इलेक्ट्रिशियन की दुकान चलाने के लिए लोन लिया है.
Starting of Micro Finance माइक्रोफाइनेंस कि शुरुआत
MIcro Finance का इतिहास बहुत पुराना नहीं है. ऐतिहासिक संदर्भ में देखा जाए तो बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस ने दक्षिण एशिया की ग्रामीण जरूरतों और सामाजिक ताने-बाने को ध्यान में रखकर छोटे कर्ज मुहैया कराने का एक ढांचा चार दशक पहले तैयार किया था.
यह मॉडल इतना कामयाब रहा कि 2006 में उन्हें इसके लिए शांति का नोबेल पुरस्कार दिया गया. 2010 के बाद से भारत में भी यह प्रयोग पहले से कहीं तेज हुआ है.
यहां माइक्रोफाइनेंस कंपनियां भारतीय रिजर्व बैंक की निगरानी में काम करती हैं और वंचित आय वर्ग के लोगों को कर्ज देती हैं. यहां कई ऐसे लोगों को भी लोन मिला है जिनका बैंक में खाता भी नहीं है.
देश में ऐसे ही फायनेंस कि जानकारी बहित कम लोगों के पास है. यहाँ ऐसे लोगों को भी लोन मिला है जिनके पास गिरवी रखने के लिए जायदाद या गहना जेवर भी नहीं होता है.
भारत देश में कई कंपनी है जो देश भर में फैली अपनी शाखाओं और फील्ड ऑफिसर्स के जरिए लोगों (व्यावहारिक रूप से सिर्फ महिलाओं) को कर्ज देती हैं.
इसी बिजनेस मॉडल पर देश में इस समय करीब 3.5 करोड़ लोग माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से कर्ज ले रखे हैं. यह संख्या देश के कुल आयकर दाताओं से दोगुनी है.
आपको जानकर हैरानी होगी 2015 – 16 वित्तीय वित्तीय वर्ष में इन कंपनियों ने 60,000 करोड़ रु. से अधिक का कर्ज बांट कर कई कारोबारियों का मदद कर चुकी है.
इन सबसे हट कर एक बात जो मेरे गले से भी नहीं उतर रहा है एक फीसदी मामले भी ऐसे नहीं हैं, जब कंपनियों का पैसा डूब गया हो.
सोनाटा माइक्रोफाइनेंस कंपनी के एमडी अनूप कुमार सिंह नर कहा, ”एमएफआइ सिर्फ कर्ज दे सकती हैं, लोगों का पैसा जमा नहीं कर सकतीं. जब पैसा जमा नहीं होगा तो लेकर भागने का सवाल ही नहीं है.
इस मॉडल में बहुत आसान किस्तों पर बहुत ही आसानी से कर्ज चुकाने का काम किया जा रहा है. यह एक ऐसा मॉडल हैं जिसमें लोग बहुत ईमानदारी से कर्ज चुका रहे हैं.
पारंपरिक बैंक की बात करें तो यहां हज़ार बंदिश, कागजी कार्यवाही के बावजूद भी लोग पैसे लेकर देश से ही फरार हो जाते हैं और यहां Non Performing Asset का अम्बर लग जाता है.
What is Cibil Score in Hindi How does Cibil Score Work Full Guide in Hindi
Why Micro Finance is doing Good
अब एक सवाल यह उत्पन्न होता है जब बैंक से कर्ज लेने के लिए कई नियम व शर्त को पूरा करना होता है. कई तरह का कागजी कार्यवाही करना होता है फिर भी लोग यहां से कर्ज लेने के बाद देश ही छोड़ देते हैं. जबकि माइक्रोफाइनेंस कंपनी अपना कारोबार बहुत बेह्तारिक ढंग से कर रही है.
माइक्रोफाइनेंस कंपनी कि सबसे खास बात यह है की यहां लंबी-चौड़ी दंड संहिता बनाने के बजाए बेहतर कारोबार के लिए सामाजिक ताने-बाने का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसा मैं नहीं रत्ना विश्वनाथन ने कहा है. जो माइक्रोफाइनेंस कंपनियों की संस्था और नियामक माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस नेटवर्क की सीईओ है.
दरअसल यहां कर्ज किसी एक महिला को देने के बजाए पांच, दस या इससे अधिक महिलाओं के समूह को दिया जाता है. सदस्यों को यह बता दिया जाता है कि अगर कोई महिला कर्ज नहीं चुकाती तो बाकी महिलाओं को उसका पैसा देना होगा.
यहां आर्मी वाला नियम है गलती कोई एक करेगा भुगतना सभी को होगा और हम सब जानते हैं एकता में बल होता है. एक साथ लोन देने की वजह से कंपनी का पैसा सुरक्षित होता है.
कर्ज लेने वाले लोगों पर कर्ज वापसी का ज्यादा बोझ न पड़े, इसलिए हर सप्ताह किस्त जमा कराई जाती है. लोन, जहां कंपनी की शाखा से दिया जाता है, वहीं वसूली गांव में ही कंपनी की सेंटर बनाकर की जाती है. इससे महिलाओं को कंपनी के चक्कर नहीं लगाना पड़ता है.
आपके मन में एक सवाल आ सकता है यदि कोई महिला इस कर्ज को न चुकाए तो क्या होगा? यदि कर्ज नहीं चुकाते हैं तो आगे कोई कर्ज नहीं मिलेगा साथ महिलाओं का एक समूह होता है जो उसे प्रेरित और विवश दोनों करती है.
दरअसल, माइक्रोफाइनेंस में इस बात का खास ध्यान रखा जाता है कि उतना ही कर्ज दिया जाए, जितना कर्जदार आसानी से वापस कर सके. आरबीआइ का आदेश है किसी भी महिला को दो से अधिक कंपनी से लोन नहीं मिल सकता है.
यह कैसे पता चलेगा किसने कितने कंपनी से लोन लिया है? इसके लिए हर कंपनी अपना डाटा सझा करती है. जिससे यह पता चल सके किस कंपनी से किसने लोन लिया है और लोन का किस्त दे रही है या नहीं.
Micro Finance Interest Rate माइक्रोफाइनेंस ब्याज दर
माइक्रोफाइनेंस कंपनियों में ब्याज की दर अधिकतम 26 फीसदी तक होती है. यह सामान्य से कुछ ज्यादा है. इतना ज्यादा ब्याज दर पर लोन क्यूं दिया जाता है? यह एक बड़ा सवाल है.
Micro Finance Companies बैंक से कर्ज लेती है फिर आपने ग्राहकों देती है. बैंक से कम ब्याज दर में लोन मिल जाता है लेकिन, उसका पैसा डूब जाता है. जबकि बैंक से लोन लेकर माइक्रोफाइनेंस कंपनी काम करती है और उनका पैसा नहीं डूबता है.
माइक्रोफाइनेंस कंपनी से मिलने वाले ऋण का ब्याज दर ज्यादा होने का वजह यही है पहले वह किसी बैंक से 12 प्रतिशत पर लोन लेती है फिर इसे गपने ग्राहकों देती है.
यह ब्याज दर ऐसा लगता है जैसे किसी सूदखोर से ब्याज पर पैसा लिया गया हो. लेकिन, ऐसा नहीं है. साप्ताहिक किस्त होने कि वजह से ब्याज दर इतना ज्यादा नहीं होता है.
ब्याज दर ज्यादा होने वजह एक और भी है छोटे लोन में लेन देन कि प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कई कर्मचारी लगाया जाता है. उनका खर्च भी कंपनी को देना होता है.
सबसे बड़ी बात कुछ भी गिरवी रखे बिना आपको लोन मिल जाता है कोई कागजी कार्यवाही नहीं करना होता है. यहां तक की यहां से ऐसे लोगों को भी लोन मिला है जिनका बैंक खाता भी नहीं है.
Top 10 Points About Micro Finance
- माइक्रोफाइनेंस कंपनियां मुख्य रूप से निम्न-आय वर्ग और समाज के वंचित वर्ग को लाभान्वित करने जैसी महत्वपूर्ण कार्य करते हैं.
- माइक्रोफाइनेंस कंपनियां कम आय वाले समूहों के लोगों को रियायती प्रावधानों के माध्यम से ऋण प्रदान करते हैं.
- माइक्रोफाइनेंस संस्था भी आरबीआई के प्रावधानों द्वारा शासित होते हैं.
- यहाँ से ऋण प्राप्त करना न्यूनतम कागजी कार्रवाई और परेशानी मुक्त प्रसंस्करण होने के कारण लोगों के लिए आसान विकल्प होता है.
- यह वैसे लोगों के लिए सहायक है जिनके लिए किसी प्रसिद्ध वित्तीय संस्थान से ऋण प्राप्त करना मुश्किल हो.
- यह कम आय वाले लोगों को दीर्घकालिक स्थिरता प्रदान करती है.
- ये कोलेट्रल फ्री (Collateral-free) ऋण प्रदान करने के साथ – साथ ऋणों का एक विस्तृत पोर्टफोलियो प्रदान करने के लिए भी जाने जाते हैं.
- यह सिर्फ व्यक्तिगत स्तर पर ही नहीं बल्कि सामुदायिक स्तर पर सामाजिक-आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने का काम करती है.
- देश में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए उनका सतत आर्थिक विकास में सहायता करना.
- सबसे महत्वपूर्ण यह निम्न आय वर्ग वालों के बीच उद्यमशीलता और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित कर उन्हें आगे बढ़ने में सहायता करती है.
Advantages of Micro Finance माइक्रोफाइनेंस के फायदें
- Collateral-free loans यहां लोन देने के लिए कुछ गिरवी नहीं रखा जाता है.
- आसानी से बहुत कम समय में लोन मिल जाता है.
- कारोबारियों के वरदान
- बैंक खाता नहीं होने पर भी आसानी से लोन मिल जाता है.
- लोन राशि लौटने कि व्यवस्था बहुत अच्छा है.
- लोन राशि समय पर लौटा देने से अगली बार और ज्यादा राशि मिल जाता हैं.
- यहां बच्चों की शिक्षा के लिए भी लोन मिल जाता है.
- इससे रोजगार सृजन में मैडम मिल रहा है.
- बिना किसी मानसिक परेशानी के लोन मिल जाता है.
Disadvantages of Micro Finance माइक्रोफाइनेंस के फायदें
- माइक्रो फाइनेंस के तहत एक व्यक्ति को ₹1 लाख से ज्यादा कर्ज नहीं मिलेगा.
- लोन राशि लौटने के लिए बहुत कम समय दिया जाता है.
- शुरुआत में बहुत कम राशि का लोन दिया जाता है.
- लोन का ब्याज दर बहुत ज्यादा होता है.
You May Also Read
वक्रांगी का ग्राहक सेवा केन्द्र कैसे खोलें?
What is Insurance in Hindi – बीमा क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
What is Ayushman Bharat Yojana in Hindi (ABY)?
शेयर मार्केट (Share Market) क्या है? Financial Guide in Hindi
Summary Micro Finance
बैंक से लोन लेना बहुत मसक्कत से भरा काम है. यहां लोन लेने के लिए कई कागजी कार्यवाही पूरा करना होता है. जबकि माइक्रोफाइनेंस कंपनी से लोन लेने के लिए इतना मसक्कत नहीं करना पड़ता है.
यहां बहुत आसानी से लोन मिल जाता है वो बात अलग है कि लोन राशि बहुत कम और ब्याज दर बहुत ज्यादा होता है. गरीब, समाज के वंचित लोग जिन्हें मूल भूत सुविधा भी नहीं मिल पता है यहां तक की बैंक खाता भी नहीं होता है उन्हें भी बहुत जल्द यहां लोन मिल जाता है.
यहां खासकर महिलाओं को वो भी ग्रुप में लोन दिया जाता है. इससे लोन राशि की वसूली आसान हो जाता है. कई माइक्रोफाइनेंस कंपनी है जो बेझिझक लोगों को लोन देने का काम कर रही है.
लोन राशि कम होने कि वजह से लोगों के लिए इसे लौटना बहुत आसान होता है. यहां मासिक किस्त कि जगह साप्ताहिक किस्त देना होता है. जो छोटे कारोबारियों के लिए ज्यादा आसान है.
लोन राशि लौटने के लिए बैंक नहीं जाना होता है. बल्कि, माइक्रोफाइनेंस कंपनी के फिल्ड ऑफिसर घर आ जाता है.
उम्मीद है Microfinance से संबंधित सभी जानकारी आपको मिल गया है, यदि इसके बाद भी आपके मन में कोई सवाल है तो कमेन्ट बॉक्स में जरूर पूछिए.