Vakrangi Seva Kendra, आज के समय में कौन ऐसा है जो पैसा कमाना नहीं चाहता है. हर व्यक्ति प्रचूर मात्रा में पैसा कमाना चाहता है. जीससे वह जरूरत के साथ शौक भी पूरा कर सके.
यदि आप बेरोजगार हैं और थोड़ा सा इन्वेस्ट करके कोई बिजनिस शुरू करना चाहते हो तो वक्रांगी लेकर आया है आपके लिये सुनहरा मौका. आप वक्रांगी का ग्राहक सेवा केन्द्र/आउटलेट खोलकर आसानी से 60 हजार रूपये तक महीने का कमा सकते हो.
वक्रांगी के ग्राहक सेवा केन्द्र पर आप एटीएम मशीन लगा कर इनकम कर सकते हो. एटीएम के लिए कस्टोडियन बेसिस पर कोई किराया नहीं है और न ही फ्रेंचाइजी के लिए कोई फीस है. वक्रांगी का लक्ष्य बहुत बड़ा है.
आने वाले समय में वक्रांगी फायनेंस के क्षेत्र में बहुत अच्छा करने वाली है. इसके साथ ही यदि वक्रांगी खोलने के लिए लोन कि जरूरत है तो Microfinance से लोन भी मिल सकता है.
Table of Contents
वक्रांगी केन्द्र क्या है?
वक्रांगी एक टैक्नाॅलाॅजी बेस्ड कम्पनी है. जो पूरे भारत वर्ष में अपने ग्राहक सेवा केन्द्र/आउटलेट खोल रही है. वक्रांगी के आउटलेट्स में एक ही जगह पर कई सर्विसेज जैसे बैंकिंग, इंश्योरेन्स, ई-गवर्नेन्स, एटीएम और ई-काॅमर्स आादि सुविधाऐं प्रदान की जाती है.
वक्रांगी केन्द्र एक प्रकार का मिनी बैंक या कहें ग्राहक सेवा केन्द्र की तरह काम करता है. इसके अतिरिक्त कई अन्य सेवाऐं भी वक्रांगी केन्द्रो पर दी जाती है.
वक्रांगी केन्द्रों पर एटीएम मशीन भी लगी होती है जहाॅ से कोई ग्राहक किसी भी बैंक के डेविट कार्ड का इस्तेमाल कर पैसा जमा निकासी कर सकता है.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
- ग्राहक सेवा केन्द्र कैसे खोलें
- ग्राहक सेवा केन्द्र से कैसे कमाऐं हजारों रूपये महीने
- ग्राहक सेवा केन्द्र पर ग्राहकों को कैसे बेहतर सेवा दें
- ग्राहक सेवा केन्द्र लेने से पूर्व सहीं बैंक का चयन कैसे करें?
वंक्रांगी सेवाओं पर प्रदान की जाने वाली सेवाऐं
बैंकिंग सेवाऐं
बैंकों के ग्राहक सेवा केन्द्र पर दी जाने वाली सभी बैंकिंग सेवाऐं वक्रांगी के आउटलेटस पर दी जाती है. नये खाते खोलना, पैसों का जमा और निकासी करना, फण्ड ट्रान्सफर, आईएमपीएस, जन सुरक्षा योजनाऐं जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, क्रेडिट कार्ड व लोन अप्रूवल आदि.
ई-गर्वर्नेंन्स सेवाऐं
आईआरसीटीसी के जरिये रेलवे टिकट बुकिंग, सभी प्रकार का बिल भुगतान, पैन कार्ड, व अन्य ई-गर्वर्नेंन्स सेवाऐं.
ई-काॅमर्स सेवाऐं
मोबाइल/डीटीएच रीचार्ज, रिलायन्स जियो कनेक्शन फोन सेल व पोस्पेड कनेक्शन सेल, रेड बस के जरिये बस टिकट बुकिंग, अमेजन के प्रोडक्टस की बुकिंग, अगमोन्ट से सोने के सिक्के व ज्वैलरी सेल करना, नेटमेडस के जरिये फाॅर्मेसी दवाओं की सेल करना.
इंश्योरेन्स सेवाऐं
जीवन बीमा, जनरल इश्योरेन्स (मोटर/व्हीकल/ट्रैवल आदि), स्वास्थ्य बीमा आदि।
एटीएम सेवाऐं
नकद निकासी, बैलेन्स इन्कवायरी, पिन चेंज, मिनी स्टेटमेन्ट, फण्ड ट्रान्सफर व वैल्यू एडेड सेवाऐं जैसे आधार सीडिंग, स्टेटमेंट अनुरोध, कार्ड टू कार्ड फण्ड ट्रान्सफर, चेकबुक रिक्वेस्ट, मोबाइल बैंकिंग रिक्वेस्ट आदि।
लाॅजिस्टिक सेवाऐं
कुरियर बुकिंग सर्विस, डिलीवरी सर्विस, रिवर्स लाॅजिस्टिक सर्विस, स्टोर पिकअप सर्विस आदि।

वक्रांगी आउटलेट/ग्राहक सेवा केन्द्र के प्रकार
वक्रांगी आउटलेट दो माॅडल में उपलब्ध है, एक सिल्वर माॅडल व दूसरा गोल्ड माॅडल. सिल्वर माॅडल में आप के पास दो काउण्टर व एक एटीएम मशीन होती है. वहीं गोल्ड माॅडल में 4 काउण्टर, एक आनर डेस्क व एटीएम मशीन होती है.
सिल्वर माॅडल में आपको 60 हजार रूपये महीना व गोल्ड माॅडल में आपको 1.52 लाख रूपये प्रति माह कमा सकते हो. जिसमें सभी खर्चों जैसे स्टाफ की सैलरी, आॅफिस का रेन्ट, बिजली का बिल व अन्य खर्चे निकाल कर सिल्वर माॅडल पर 28000 व गोल्ड माॅडल पर 60000 रूपये प्रतिमाह मुनाफा होता है.

फ्री एटीएम सेटअप
सभी वक्रांगी केन्द्रो पर एटीएम मशीन फ्री में लगाई जाती है. जिसका कोई भी सेटअप चार्ज, सिक्योरिटी या अन्य कोई फीस नही ली जाती है.
एटीएम से होने वाले लेन-देन पर कमीशन भी मिलता है. छोटे शहरो जहाॅ एटीएम कम हैं या एटीएम में कैश की किल्लत रहती है उन जगहों पर ये एटीएम अच्छी कमाई करके देते हैं.
वक्रांगी केन्द्र कैसे खोलें
वक्रांगी केन्द्र खोलने के लिये आपको वक्रांगी की आफीसियल बेबसाइट पर जाना होगा। वहाॅ जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा. इसके बाद वक्रांगी का ऐरिया मैनेजर आपको काॅल करेगा और सारी डिटेल आपको समझाऐगा. वक्रांगी केन्द्र को पूरी तरह सेटअप होने में 1 से 2 महीने का समय लग जाता है.
वक्रांगी केन्द्र खोलने के लिये क्या योग्यता होनी चाहिये
वक्रांगी केन्द्र खोलने के लिये आपको 12 पास होना चाहिये। वहीं आपकी उम्र 18 वर्ष और आप भारत के नागरिक होने चाहिये. जिस ऐरिया में केन्द्र खोलना चाहते हो यदि आप वहीं के स्थानीय निवासी हो तो आपको वरीयता दी जाऐगी.
वक्रांगी केन्द्र खोलने के लिये आपको सिल्वर माॅडल के लिये 200 वर्ग फुट व गोल्ड माॅडल के लिये 300 वर्ग फुट जगह होनी चाहिये।
कितना होगा इनवेस्ट
वक्रांगी सेवा केन्द्र में सिल्वर व गोल्ड माॅडल के हिसाब से अलग अलग इन्वेस्टमेंट है. आप अपनी लोकेशन और कैपसिटी के हिसाब से माॅडल का चयन कर सकते हो.
सिल्वर माॅडल
सिल्वर माॅडल में आपको 1.11 लाख रूपये व जीएसटी मिलाकर 136200 रूपये का निवेश करना होगा. इस निवेश के बदले आपको दो लैपटाॅप, दो डिस्पले स्क्रीन, दो फिंगर डिवाइस, दो पेमेन्ट डिवाइस, लाॅजिस्टिक किट, डिजीटल सिग्नेचर, सीसीटीवी कैमराज, ब्राॅडिंग मैटेरियल, एटीएम यूपीएस, मल्टीफंक्शन डिवाइस, नोट गिनने व जाली नोट पकडने की मशीन और एक अलमारी मिलेगी.

गोल्ड माॅडल
गोल्ड माॅडल में आपको 1.75 लाख रूपये व जीएसटी मिलाकर कुल 208500 रूपये का निवेश करना होगा। इस निवेश के बदले आपको 4 लैपटाॅप, चार डिस्पले माॅनीटर, चार बायोमैटिंक फिंगर डिवाइस, चार पेमेन्ट किट, लाॅजिस्टिक किट, डिजीटल सिग्नेचर, सीसीटीवी कैमराज, ब्राॅडिंग मैटेरियल, एटीएम यूपीएस, मल्टीफंक्शन डिवाइस, नोट गिनने व जाली नोट पकडने की मशीन और एक अलमारी मिलेगी.

Conclusion Vakrangi Seva Kendra
यदि आप ग्राहक सेवा केन्द्र / Vakrangi Seva Kendra खोलना चाहते हो तो यह एक बेहतर विकल्प है. वक्रांगी की वेबसाइट पर जाकर उनसे सम्पर्क कर सकते हैं. पैसा कमाने के लिए दो तरह का काम किया जा सकता है नौकरी या अपना खुद का व्यवसाय.
आपने व्यवसाय में किसी प्रोडक्ट कि खरीद बिक्री कर सकते हैं या किसी सर्विस को बेच सकते हैं. प्रोडक्ट की तुलना में सर्विस बेचने में लोगों का रूचि कुछ ज्यादा ही है. Vakrangi Seva Kendra एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प है.
आज ही इसके बारें में जानकारी लीजिए. वैसे इस पोस्ट में हमनें सभी जानकारी दे दिया है. यदि वक्रांगी से जुड़ी कोई और मदद चाहिये तो आप कमेंट बॉक्स में अपने सवाल पूंछ सकते हो। हम शीघ्र ही आपको जबाब देंगें.
You May Also Read
बीमा का इतिहास – History of Insurance
शेयर मार्केट (Share Market) क्या है? Financial Guide in Hindi
What is Ayushman Bharat Yojana in Hindi (ABY)?
What is Insurance in Hindi – बीमा क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
मुझे इसके बारे में जानकारी प्राप्त करनी हैं तथा मुझे ये केंद्र ओपन करना है
इस पोस्ट में सभी जानकारी दी गई है.
Sir ji mujhe bakrangi kendra chahiyen
मुझे वक्रांगी की सिल्वर फ्रेंचाइजी लेनी है मार्गदर्शन करें।
9984980555
सर जी बिक्रागी केन्द्र के बारे में बताओ 9813847971
इस पोस्ट लगभग सभी जानकारी दी गई है.
सर मेरे को RMGB की बैंक वीसी लेनी है
संबंधित बैंक से संपर्क कीजिये.
Sir saman ka paisa alag se dena padega kya
वक्रांगी ग्राहक सेवा केंद्र के बारे में पूरी जानकारी चाहिए इसमें कितना निवेश करना पड़ेगा और किस प्रकार से हम vakrangee grahak seva Kendra khol sakte hain kya ismein ATM sahit hamen Kitna investment karna padega aur uske liye hamen kaise sampark karna hai
हमें इसे ग्रामीण क्षेत्र में लखीसराय डिस्ट्रिक्ट चानन प्रखंड लाखोचक गांव में खोलना है
आप हमें मार्गदर्शन करें तथा अन्य जानकारी के लिए मेरे मोबाइल नंबर पर संपर्क करें 7903 023 284 पर
Vakrangi kendar Kaiser khole
मुझे ग्राहक सेवा केंद्र खोलना है कैसे होगा ?
Vakrangi kholne ke liye kitna paisa lagega our paisa kamane ke liye do tarah ka kya hai
Sir mojhe Bc ajent bnna hai sir meni bank kholni hai
Aniljaiswal sanichar bazar phool pur azamgarh up
हम इसे ग्रामीण क्षेत्र में खोलना चाहते हैं, कृपया मुझसे संपर्क करें।
मेरा नम्बर 9634824456।
I am choice rakhata hai vakrangi kenra
मुझे वक्रांगी के बारे में अधिक से अधिक जानकारी चाहिए हम वक्रांगी खोलना चाहते हैं
मुझे भी केंद्र लेना है
Mujhe bhi bhai
मुझे वक्रांगी के बारे में अधिक से अधिक जानकारी चाहिए हम वक्रांगी खोलना चाहते हैं
इस पोस्ट लगभग सभी जानकारी दी गई है.
Main apne gaon main kholna chahta hoo.
Vakrangi kendra.kya khol sakta hoo.
Main vakrangee ka atm lagana chahta hu to muje iske bare me sab information chahiye
सभी जानकारी इस पोस्ट में दिया गया है.
मुझे भी केंद्र खोलना है ये कौन देता है इसमें इंवेस्टमेंट कर दे तो sourty क्या है कल को पैसा कही डूब जाए तो ओर ये केन्द्र देने के मेन करता धरता कोन है plz बताये
हम यहां जानकारी देते हैं किसी भी तरह का इंवेस्टमेंट करने से पहले सभी जानकारी इकठ्ठा कर लें.
सर वक्रांगी केंद्र खोलने मे जो फर्नीचर और बाकी काम होता है वो हमें खर्च करना होता है या वक्रांगी की तरफ से किया जाता है?
सभी खर्च आपको करना होगा.
सर वक्रांगी केंद्र खोलने मे जो फर्नीचर और बाकी काम होता है वो हमें खर्च करना होता है या वक्रांगी की तरफ से किया जाता है?
सभी खर्च आपको करना होगा.
जैसे कोई अपना केंद्र बंद करना चाहता है तो क्या वो अपना पूरा केंद्र किसी पात्र व्यक्ति को दें सकता है?
जी बिलकुल कोई चाहे तो अपना केंद्र बंद कर सकता है.
Hume chahiye vakarnge ka CSP please contact me
Please contact me 9794021271
मुझे एटीएम लगवाने के बारे में डिटेल दीजिए केवल
कैसे किससे बात करनी पड़ेगी
ATM Kholna h
Name Saroj Kushawaha Gram Sultanipur Post Rasepur Jila Azamgarh Mo Na. 8114104253
Me Shahar se lage hue gramin kshetra me ATM lagawana chahta hu…jaha pr 10-12 factries he or 5-6 vehicle showrooms he tatha Yah ganw National highway se juda hua he..lekin yaha pr ek bhi bank ka ATM nhi he…tatha dusre ATM k liye public ko 7 se 8 km dur jana padta he…isliye kripya mujhe jankari de…tatha sirf ATM ke liye kitne sq feet jagah ka hona jaruri he yah bhi bataye…Mere pas jo jagah h uske pas hi ek gramin bank bhi he jisme aas pas ke kam se kam 15 ganw ke log len den karte he jyada bhi ho sakte h..lekin yaha Koi bhi ATM abhi tak nhi he…9753634001 call kare
Main Apne area mein vakragee Kendra kholna chahta hun iske liye hame kaise apply karna chahie aur kya document chahie aur kitne time mein lagega uske sath kya facility hai aur hamen cash kahan se provide karni hai aur vakragee ATM hme kya
suvidha deti hai